बड़ी खबर आ रही है अयोध्या से जहाँ बाइस जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में धोनी के ठीक पीछे बैठेंगे गंभीर। गौरतलब हो बाइस जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, प्राण प्रतिष्ठा में खेल जगत के नामी लोगों को भी निमंत्रण दिया गया है. जिसमे धोनी और कोहली का नाम भी शामिल है।
प्राण प्रतिष्ठा में सीट को लेकर एक बड़ा विवाद होता नज़र आ रहा है, दरअसल, जहाँ धोनी खेल जगत से हैं वहीँ गंभीर एक सांसद के रूप में दिखेंगे, धोनी की सीट नंबर 91और गंभीर की सीट नंबर 97, और सीटों की क्रमों को देखा जाये तो धोनी के ठीक पीछे गंभीर बैठेंगे।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “समारोह में धोनी हेलमेट पहन के बैठे दिखे सकते हैं”।
हालांकि, सीटों का क्रम पहले से ही निश्चित था मगर गंभीर को एक बार फिर 97 91 से कम है ये फील हो सकता है ।
फ़िलहाल, दोनों ही खिलाडियों का मानना है भगवान् राम दोनों की बीच की दूरियां कम कर देंगे।