रातो रात स्टार बनी रानू मंडल के बारे में कौन नहीं जानता। तेरी मेरी कहानी गाना सुनते ही भारत के युवाओं का दिल तेज़ी से धड़कने लगता है। अपनी गायकी से रानू मंडल ने ऐसी तबाही मचाई है की लता मंगेशकर जैसे प्रसिद्ध कलाकारों को भी जलन होने लगी है।
राणाघाट के रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांगते हुए इनका एक वीडियो वायरल हुआ और जब हिमेश रेशमिया की नज़र उस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने इनसे मिलने की इच्छा जताई और अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया।
वैसे कई लोग कहते हैं की कम पैसे होने के कारण हिमेश खुद ट्रैन के जनरल डब्बे में ही सफर करते हैं और इसी दौरान उनकी नज़र रानू पर पड़ी थी।
सूत्रों की माने तो पिछले कुछ महीनो से मुंबई में रह रही रानू मंडल को अचानक अपने घर की याद सताने लगी और जब उन्होंने हिमेश रेशमिया को यह बात बताई तो वो भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत रानू को अपनी गाडी में बैठाया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन पर छोड़ आये। जिसके बाद रानू ने पूरी रात स्टेशन पर बितायी और अपने घर की यादें ताज़ा की।