दोस्तों, जब अपनी विदाई पर भी लड़की नहीं रोई तो घरवालों ने उसे रुलाने के लिए शादी में दिलजीत का कॉन्सर्ट करवा दिया। क्योंकि दलजीत के कॉन्सर्ट देखकर तो लड़कियां ऐसा रोती हैं कि देश के कोने-कोने तक उनकी आवाज़ पहुँच जाती है। हालाँकि, बिना कूल लाइटिंग और म्यूज़िक सिस्टम के शादी वाले स्टेज पर दिलजीत को उछल-उछल कर गाना गाते देख रोने के बजाय लड़की समेत सारे मेहमान ठहाके मारकर हँसने लगे। जिसे देखकर दलजीत को खुद रोना आ गया और उन्होंने लोगो को भी अपने साथ रुलाने के लिए अपने कॉन्सर्ट का बिल दे दिया। जिसे देखकर लड़की तो नहीं रोई लेकिन उसका नया-नया हुआ पति और पिता फूट-फूटकर रोने लगा।