कर्णाटक के एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर एच डी कुमारस्वामी ने रोने की कला पर महारत हासिल कर ली है, कहा जाता है की इतना तो नयी नवेली दुल्हन भी आंसू नहीं बहती जितने आंसू कर्णाटक के सीएम कुमारस्वामी ने अपने कार्यकाल में बहा चुके हैं।
उनकी इसी रोने की कला से प्रभावित होकर भारत के नंबर वन रियलिटी शो इंडियन आइडल के प्रोडूसर्स ने उन्हें जज बनने का ऑफर भी दिया है प्रोडूसर्स की माने तो पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ रोने की एक्टिंग करने में अपना सौ प्रतिचत नहीं दे पा रही थी जिसके चलते उन्हें एक बेहतरीन रोने वाले एक्टर की तलाश थी।
शो के प्रोडूसर ने जब अचानक टीवी पर एच डी कुमारस्वामी का भाषण सुना तो वो उनकी रोने की कला से अत्यंत प्रभावित हुए और तुरंत अपने मैनेजर को बोल कर कुमारस्वामी से संपर्क करने को कहा और मुँह मांगी रकम देने को त्यार हो गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस शो में जज बनने से कर्णाटक की सियासत में ज़रा भी कठिनाई नहीं आएगी क्यूंकि कुमारस्वामी सीएम पद पर बस अब कुछ पलों के ही मेहमान हैं।