आर्थिक तंगी से गुज़र रहे पाकिस्तान में एक एक रुपये के लाले पड़े हुए हैं जिसके चलते उनके वज़ीर ए आज़म इमरान खान हर देश से आर्थिक सहायता मांग रहे हैं, पिछले हफ्ते जब सऊदी अरब के किंग सलमान पाकिस्तान आये थे तो इमरान खान खुद गाडी चलकर उनको एयरपोर्ट से लेने गए थे, क्यूंकि सऊदी अरब में गाडी से उतरने के बाद वहां ड्राइवर को टिप देने का रिवाज़ है।
इस परेशानी की घडी में इमरान खान ने अपनी भैंसे तक भी ओएलएक्स पर बेच डाली और गाड़ियों की भी नीलामी चल रही है पायी पायी का हिसाब मांगने वाले इमरान खान ने हद्द तो तब कर दी जब भारतीय वायुसेना के वीर अभिनन्दन को पिलाई हुयी चाय के पैसे भी मांग डाले उनका कहना है की चाय की रकम हिन्दुस्तानियों के लिए छोटी हो सकती है मगर इससे पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि में काफी इज़ाफ़ा होगा ।
कई लोगों का कहना है की आर्थिक कमज़ोरी से तो पाकिस्तान फिर भी निपट लेता मगर हिंदुस्तान से वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार मिली हार को और स्टेडियम के अंदर और बहार अफगानियों दवारा की हुयी कुटाई को वे शायद ही कभी भुला पाएं।
बहुत टाइम से केंद्र सरकार इमरान खान को ऐसे इग्नोर कर रही है जैसे लोग फॅमिली व्हाट्सप्प ग्रुप में गुड मॉर्निंग मैसेज को इग्नोर करते हैं अब देखना यह होगा की केंद्र सरकार इमरान खान की इस बात को कितनी गंभीरता से लेती है।