Indian Cricket Squad मे हुए बदलाव। किंग कोहली vs एंडरसन दोबारा देखने का सपने कुछ क्रिकेट के चाहने वालो का लगता है अधूरा ही रहेगा तो कुछ चाहने वाले विराट कोहली के मुँह से स्टंप mic पर “बेन स्टोक्स” नहीं सुन पाएंगे। विराट कोहली के एब्सेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जनता को स्टंप mic से एंटरटेन करने का ज़िम्मा उठाया है बस खिलाडी पार्क में न घूमें|
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी मै, क स भारत बैटिंग और स्टंप mic, दोनों में जनता का दिल नहीं जीत पाए। वहीँ श्रेयस अय्यर और के एल राहुल इंजरी के चलते एक बार फिर दर्शक बने दिखेंगे,मगर स्टेडियम के बहार|
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो डालकर फैंस से अपनी नाराज़गी जताई है और फैंस ने भी ट्राविस हेड को उनफ़ोल्लोव करते हुए अपना समर्थन दिखाया| जिन फैंस ने फॉलो नहीं किया था , उन्होंने हेड का अकाउंट रिपोर्ट किया और मेन्टल हर्रास्मेंट का आरोप लगाया। 7th Feb को बुमराह बने नंबर one बॉलर खेल के तीनो फॉर्मेट मै। Thala for a reason बोलते हुए फैंस ने दिया धोनी को क्रेडिट, जिसको देख बुमराह ने किया अपना इंस्टा डीएक्टिवेट|
अश्विन नेट्स मे bazball को रोकने के लिए एक नई बॉल प्रैक्टिस करते हुए दिखे, फॉक्सी सूत्रों के माने तो “इस नई बॉल को ludo ball का नाम दिया जा सकता है। Carrom ball से बोर होने पर ashwin ने लिया ये इम्पोर्टेन्ट डिसिशन” |
वहीँ जडेजा एक बार फिर कोशिश करेंगे की अपने पिता को बता सकें कि उनको खिलाडी बना कर उन्होंने कोई गलती नहीं की|