महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण सरकार बनाना काफी मुश्किल होता दिख रहा है।
राज्यपाल रोज किसी न किसी पार्टी को सराकर बनाने का न्यौता दे रहे है, ऐसा लग रहा है मानो सरकार न बन रही हो बल्कि सारेगामापा का ऑडिशन चल रहा हो और राज्यपाल बहुमत न साबित कर पाने पर पार्टी मुखिया को “आप मुम्बई सत्ता में नही आ रहे” बोल रहे हो।
सरकार बनाने की इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा में MLA भी ज्यादा दाम मिलने पर पलटी मारने को तैयार बैठे हैं।
इस बात से सभी दल अंजान नही है इसलिए उन्होंने अपने सभी MLA के पांव में जीपीएस टैग बांध दिए है जिससे अगर कोई भी MLA दूसरी पार्टी के कार्यालय जाता दिखे तो उसको वहीं धर पकड़े।
महाराष्ट्र में इस उथल पुथल को देखते हुए राज्यपाल दूसरे राज्यों के विधायकों से सम्पर्क कर रहे है कि वो ही यहाँ आके सरकार बना लें।