डोनाल्ड ट्रम्प क्या भारत आ रहे हैं मोदी सरकार ने आसपास के इलाके में कुछ भी ऐसा रहने नहीं दिया है जिस से कोई गरीब या गरीबी दिखे यहां तक कि जो अमीर थे मगर शकलें जिनकी गरीब थी उनको भी उठा उठा कर के 2 4 दिन के लिए जेल में डाला जा रहा है। मोदी सरकार का साफ मानना है डोनाल्ड ट्रम्प के सामने भारत किसी भी तरीके से कम न लगे बल्कि अमीर लगे।
और इसी अमीर दिखने और गरीब न दिखने की कोशिश में पिछले दिनों जुग्गियों के आगे दीवार खड़ी करने की एक खबर आई जिसने काफी बवाल काटा। मगर आज जो खबर आई है वो आतर्राष्ट्रीय स्तर पर वायरल होने वाली है क्योंकि अहमदाबाद के शूटिंग कर रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को मोदी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है।अंदेशा लगने लगा कि NRC लागू हो चुका है और तभी नवाज़ को गिरफ्तार कर लिया है मगर नवाज़ ने कागज़ भी दिखा दिए। तब प्रशासन ने वजह जो बताई उसने सबको चौंका दिया।
प्रशासन ने कहा , NRC अभी नहीं आयी है और नवाज़ भाई के पास सभी कागज़ भी हैं वो भारत के सम्मानित नागरिक हैं उसमें कोई संदेह नहीं है मगर अहमदाबाद में सरकार का हुक्म था कि किसी भी तरह की गरीबी नहीं दिखनी चाहिए । नवाज़ वैसे तो अब काफी अमीर हैं पर शक्ल आज भी उनकी गरीबी रेखा के नीचे वाली है। ऐसे में ट्रम्प की उन पर नज़र पड़ने से छवि खराब हो सकती है इसलिए एतिहाद के तौर पर नवाज़ को हिरासत में लिया गया है।
बाद में पता चला नवाज़ को जेल में नहीं मगर अपने होटल में कुछ दिनों तक नज़रबंद किया गया है और बदले में नवाज़ की सभी इच्छाएं होटल में ही पूरी की जा रही हैं।