पिछले 2 दिनों से राहुल बोस सभी तरफ छाए हुए हैं, इतनी ज्यादा चर्चा उनकी आजतक नहीं हुई न ही उनकी फिल्मों की हुई जितनी उनके केलों की हो रही है। जी हां चौंकिए मत राहुल बोस फ़िल्म अभिनेता है भले ही काम न हो मगर हैं तो सही।
दरअसल राहुल बोस jw मैरियट होटल में रुके थे और दो केले का बिल 500 रुपये देख गुस्सा हो गए थे, फिर यह घटना उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिसकी वजह से दो दिनों से राहुल बोस की चर्चा हो रही है हर तरफ। कुछ लोग राहुल बोस के समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग यह कह कर राहुल का वीरोध कर रहे हैं कि इतनी बड़ी होटल में केले खाने कौन जाता है भाई?
राहुल के समर्थन में कल शाम एक बड़ी सिनेमाजगत की हस्ती भी आ चुकी है जिसे आप नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी के नाम से जानते है। नवाज़ से जब हमने पूछा कि आपका इस घटना पर क्या कहना है तो नवाज़ कहते है “बड़ी बड़ी होटलों में तो केले महंगे बिकते हैं इस बात पर कोई शक नहीं होना चाहिए, मुझे तो इसका पूरा अनुभव है। जब मेरे पास काम नहीं था मैंने इसी फाइव स्टार होटलों में केले बेचकर महीने का भाड़ा दिया है मकानमालिक को”
“….. जब भी शाहरुख, सलमान जैसे लोग इन होटलों में जाते थे मैंने कहा रखा था केले चाहिए तो मुझे कहे, में रेहड़ी से 20 का दर्जन ले कर इन स्टार लोगों को 400 के 2 इनके रूम में दे आता था, कभी कभार तो होटल वाले मुझे गेट से भगा देते मगर फिर स्टार्स से बात कराने पे मान जाते थे”
केलों पर छिड़ी इस जंग का क्या अंजाम होगा यह तो कहना मुश्किल है और केले के दाम कम हो या न हो मगर एक बात बिल्कुल तय है कि इस घटना के बाद भी राहुल बोस को कोई फ़िल्म मिलती नज़र नहीं आ रही और आगे भी उनको यह केले महँगे लगते ही रहेंगे।