कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है और साथ ही कहा रविवार शाम 5 बजे अपने घर के बालकनियों में खड़े रहकर थाली, चमच्च बजाएं और लगातार काम कर रहे स्वस्थ कर्मचारियों है हौसला बढ़ाएं।
मगर जैसा कि बॉलीवुड की परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुसाशन है प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील की आलोचना तो किसी न किसी को करनी ही थी। गंजे और चोर संगीतकार विशाल ददलानी ने तो गुस्सा हो कर अपनी बालकनी तोड़ दी तो उनके बाद अब नवाज़ुद्दीन सिद्दकी का बयान आया है।
नवाज़ ने कहा मोदी जी ने थाली चमच्च बजाने को तो कह दिया मगर क्या वे जानते हैं कि कितने प्रतिशत भारतियों के पास थाली और चम्मच है भी की नहीं? उन्होंने अपना हवाला देते कहा आज भी पानी मे पार्ले जी डुबाकर खाने वाले मेरे जैसे कई लोग हैं जिनके लिए ऐसे इवेंट के कोई महत्व नहीं है।