देश भर में NRC के तहत घुसपैठियों को निकालने की मांग उठने पर अक्षय कुमार ने भी कहा देश मे इनटॉलेरेंस बढ़ रहा है

अक्षय कुमार जो कि अपनी देश भक्ति सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अब ऐसी बात कर दी है कि वो भी अवार्ड वापसी गैंग की कतार में जा कर खड़े दिख रहे हैं। जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल शाम एक पान की दुकान की ओपनिंग पर तिरंगा लेकर ओपनिंग करने पहुंचे अक्षय कुमार ने कहा की अब तो मुझे भी लगने लगा है कि इस देश मे इनटॉलेरेंस बढ़ रही है।

दरअसल जब हमारे संवादददाता ने देश भर में NRC लगाकर घुसपैठियों को खदेड़ने की उठ रही तीव्र मांग पर अक्की से पूछा कि इस मामले पर उनकी राय क्या है, तो पहले अक्की चौंक गए और उन्हें पसीना छूटने लगा फिर अपने आपको संभालते हुए उन्होंने कहा “देखिए इस देश मे सभी देश के लोगों को रहने का हक़ मिलना चाहिए चाहे वो कहीं से भी हो कनाडा से ही क्यों न हो । और ऐसे लोग जो बाहर देश के लोगों को NRC कानून लागू कर खदेड़ना चाहते हैं उनकी मानसिकता से डर लगता है और अब तो शाहरुख और आमिर की तरह मुझे भी डर लग रहा है। इस मे कोई दो राय नहीं है कि यह देश मे इनटॉलेरेंस बढ़ गयी है”।

मगर सच्चाई तो यह है कि अक्षय को डर इसलिए लग रहा है कि वो खुद भारत की नागरिकता छोड़ चुके हैं और अब वो कनाडा के नागरिक हैं और NRC लगने पर उनको भी यह देश छोड़ना पड़ सकता है। अक्षय कुमार जो कल तक देशभक्ति की मिसाल थे वह कल नसीरुद्दीन शाह, अनुराग कश्यप एंड कंपनी की तरह अवार्ड वापस देने लग जाएं तो कोई ताज्जुब नहीं होगा। मगर यह भी एक सच है कि आजतक अक्षय कुमार को कोई अवार्ड नहीं मिला है इसलिए वे अपना कनाडा के पासपोर्ट ज़रूर वापस कर अपना विरोध जता सकते हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *