पहली बारिश में ही मुम्बई की सड़कों पर गड्ढे दिखे, BMC ने कहा गड्डों से गैस निकलने का अंदेशा इसलिए भरे नहीं जाएंगे।

मॉनसून का इंतज़ार भारत के लोगों को मेंढक और कछुओं से भी ज़्यादा होता है। खासकर मुम्बई वालों को ताकि सबसे पहले #mumbairains पर पोस्ट कर के अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।

और आज वो दिन आ भी गया, मुम्बई में जमाजम बारिश हो रही है और लोगों में खुशी भी है। अभी सबने बारिश का लुत्फ उठाया भी नहीं था कि किसी डेढ़ सयाने ट्विटरिये ने मुम्बई की किसी सड़क के गड्ढे की तस्वीर शेयर करके BMC को आड़े हाथों लिया।

हालांकि यह सिलसिला हर साल का है और BMC भी हर साल नए नए बहाने बना ही लेती है मगर गड्ढों में कोई फर्क नही आता। मगर इस बार BMC ने जो बहाना बनाया वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से प्रभावित होकर बनाया ऐसा लग रहा है।

गड्ढों की पोस्ट का जवाब देते हुए BMC ने कहा है कि, “हम जानते हैं वहां एक गड्ढा है मगर हमें अंदेशा है कि उस गड्ढे में गैस निकल सकती है जो देश के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। और इसलिए गड्ढे को फिलहाल भरा नहीं जाएगा|

खैर, अभी तो शुरुआत है आने वाले 4 माह यह पोस्ट और बहाने चलते रहेंगे। पकोड़े खाने का समय हो चुका है तो अब हम भी अपना आर्टिकल यहीं समाप्त करते हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *