शान्तिपूर्वक आंदोलन कर रही जनता को जबरन दबंग ३ दिखा रही है यूपी पुलिस

CAA कानून के नाम पर देश भर में जो अराजकता फैल चुकी है की हर कोई कानून व्यवस्था तोड़ रहा है मगर दोष दूसरों को दे रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक खबर आयी जिसने आज सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा और खबर बन गयी नए विवाद का मुद्दा।

दरअसल प्रदर्शनकारियों के शुरू से आरोप है कि पुलिस उनके साथ बर्बरता कर रही है मगर पुलिस कानून व्यवस्था का हवाला दे कर अपनी सफाई दी रही है। मगर आज जब खबर आई कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़ पकड़ कर जबरन सलमान खान की अभी अभी रिलीज हुई फ़िल्म दबंग 3 दिखा रही है तो हंगामा हो गया। चश्मदीद बताते हैं कि 4 4 पुलिस वाले एक प्रदर्शनकारी को उठाकर सिनेमा हॉल में ले जा रहे थे और 3 घंटे बाहर से ताला लगा दिया और 3 घंटे बाद जब ताला खुला तो चीखें , रोने और बिलबिलाने की आवाज़ें सुनाई दी।

अभी की जानकारी के मुताबिक दबंग झेल चुके सभी प्रदर्शनकारियों का इलाज चल रहा है मगर मानवाधिकार आयोग यानी ह्यूमन राइट्स कमीशन भी इस पर संज्ञान ले रहा है और पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। एतिहाद के तौर पर सभी प्रदर्शनकारियों को आगाह किया गया है कि दबंग चल रही सिनेमाघरों के आसपास बिल्कुल भी प्रदर्शन न करें।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *