डॉनल्ड ट्रम्प ने मोदी को बताया फ़ादर ऑफ़ नेशन, संबित पात्रा ने पूछा “मैं क्या जॉब छोड़ दूँ?”

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ादर ऑफ़ इंडिया कहा है। जिसका सीधा अर्थ होता है उनकी तुलना महात्मा गाँधी से की है। लेकिन इस बयान के बाद डॉनल्ड की दुनिया भर में ख़ूब खिल्ली उड़ी।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो डॉनल्ड के इस बयान से ख़ुश और दुखी दोनो थे। जैसे कि भाजपा के नैशनल स्पीकर साम्बित पात्रा। साम्बित ख़ुश इसलिए थे क्यूँकि मोदी जी को यह सम्मान मिला लेकिन दुखी इसलिए थे क्यूँकि उन्हें लगता है इस से साम्बित बेरोज़गार हो जाएँगे। साम्बित ने हमें बताया “मोदी जी की ऐसी तारीफ़ केवल मैं ही कर सकता हूँ। यही मेरी नौकरी का एक हिस्सा है। ऐसे में कोई भी नेता-अभिनेता ऐसी ऊटपटाँग तारीफ़ करेगा तो फिर मैं क्या करूँगा? मैं पुरी से चुनाव भी हार गया उसके बाद गिन-चुन के मेरे पास एक यही काम बचा है। ऐसे में यह भी डॉनल्ड ही करेंगे तो मैं क्या करूँगा फिर”?

आपको बता दें, साम्बित इस से पहले कन्हैया कुमार के सामने मोदी जी को पूरे इंडिया का बाप बता चुके है। जिसके बाद उन्हें मुँह की खानी पड़ी थी।

ख़ैर जब तक ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति है तब तक साम्बित की नौकरी बची हुई है। आगे देखते है क्या होता है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *