सुधीर चौधरी रात को 9 बजे करेंगे, मोदी के लंच की थाली का DNA

आज मोदी जी का 69 वा जन्मदिन है! देश भर में उनका जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है! हर कोई जानने को उत्सुक है कि मोदी जी ने आज क्या क्या खास किया मीडिया ने भी मोदी जी को चारों तरफ से घेर रखा है और पल पल की खबर सभी को दे रहे है।

पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे. वहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा की और रोहित सरदाना के मंगल भविष्य की कामना की. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बांध स्थल की सजावट की गई थी जिसमे जी टीवी और रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों ने सजाया था उन्होंने केवड़िया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का भी दौरा किया और लोगों के लिए नदी पर बनाए गए रोप ब्रिज पर टहलते नजर आए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी केवड़िया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में एक विशेष जीप पर सफारी की सवारी की. वहां जानवरों को देखा और सफारी पार्क की सुंदरता का आनंद लिया और आनंद महिंद्रा को याद किया।

मोदी जी अपने घर गए और आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया. पीएम मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबेन के साथ खाना खाया.
सुधीर चौधरी जो खुद मोदी जी के बड़े प्रशंसक है वो ये सब खुद टकटकी लगाए मोदी का लंच देख रहे थे और अपने दर्शकों को भी बताएंगे कि मोदी की थाली में क्या क्या था खास आज रात 9 बजे आपने कार्यक्रम DNA में।

क्या प्रधानमंत्री मोदी को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई या फिर उन्होंने चाइनीज लंच किया ये सब आज रात को दर्शकों को पता चलेगा सुधीर चौधरी की अनूठी पत्रकारिता से।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *