बड़ी ख़बर आ रही है बरेली से, जहां अपनी गर्लफ्रेंड को भगाकर कोर्ट मैरिज करने जा रहा एक ऑटोवाला, और सवारियां बिठाने के चक्कर में पकड़ा गया।
दरअसल, जब गर्लफ्रेंड के घरवाले एक ऑटोवाले से अपनी बेटी की शादी कराने के लिए नहीं माने, तो उसने भागकर कोर्ट मैरिज का प्लान बनाया और अपनी ऑटो लेकर गर्लफ्रेंड को भगाने पहुँच गया। हालांकि, बिना 5 सवारी बिठाए ऑटो न चला पाने से मजबूर ऑटोवाला अपनी गर्लफ्रेंड को ऑटो में बिठाकर और सवारियां ढूंढने निकल पड़ा। सवारियां ढूंढते-ढूंढते उसने गर्लफ्रेंड के घरवालों को भी, जो अपनी बेटी को ही ढूंढने निकले थे, सवारी समझकर अपनी ऑटो में बिठा लिया। जिसके चलते वो पकड़ा गया।
ऑटोवाले से बात करने गए फ़ॉक्सी संवाददाता को भी उसने सवारी समझकर जबरदस्ती ऑटो में बिठा लिया।
फिलहाल, गर्लफ्रेंड और उसके घरवाले उसी ऑटो में बैठे एक और सवारी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सब ऑटोवाले को लेकर पुलिस स्टेशन जा सकें।