बड़ी ख़बर आ रही है बरेली से जहाँ एक मिडल क्लास परिवार में कूलर के ठीक सामने कौन सोएगा की लड़ाई कोर्ट तक पहुँच गई, जिसके बाद वकील की फीस भरने में वो कूलर ही बिक गया।
दरअसल, परिवार में लोग 6 थे और कूलर मात्र एक। जिस कारण रोज़ रात को कूलर के ठीक सामने कौन सोएगा को लेकर लड़ाई होती थी, जो एक रात इतनी बढ़ गई कि बात कोर्ट तक पहुँच गई। जिसके बाद कोर्ट-कचहरी और वकील की फीस भरने के चक्कर में उस कूलर के साथ-साथ घर का पंखा तक बिक गया।
इंटरव्यू लेने पहुँचे फ़ॉक्सी संवाददाता को इंटरव्यू कौन देगा को लेकर भी परिवार फिर आपस में लड़ने लगा।
फिलहाल, गर्मी में परिवार ने छत पर सोने का प्लान बनाया है लेकिन मच्छरदानी में कौन सोएगा को लेकर एक बार फिर से लड़ाई शुरू हो गई है।