बड़ी खबर आ रही है बैंगलोर से जहाँ एक पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भरवाते समय जैसे ही पेट्रोल पम्प वाले ने कहा जीरो देख लो तो रोहित और कोहली एक दूसरे को देखने लगे।
दरअसल, चिन्नास्वामी में तीसरे T20 के दौरान कोहली जीरो पर आउट हो गये, ग़ौरतलब हो पहले दो T20 में रोहित शर्मा जीरो पर पुट हुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया में दोनों ही खिलाड़ियों के फैन्स में जमकर घमासान दिखा।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “कोहली के एक फ़ैन ने कहा “कोहली जीरो पर आउट होता है तो ये खबर होती है, रोहित जीरो पर आउट नहीं होता तो खबर होती है”।
वहीं रोहित शर्मा के फैन का कहना था “जिस मैच में रोहित शर्मा ने सेंचुरी मार दी उसमे कोहली जीरो पर आउट हो गया है, क्या फ़ायदा इतनी फिटनेस का इससे अच्छा वड़ापाव खाओ मज़े करो”।
फ़िलहाल रोहित शर्मा के फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं कि कोहली अगले मैच में जीरो पर आउट हो और दोनों की बराबरी हो सके।