बड़ी ख़बर आ रही है लखनऊ से, जहाँ गर्लफ्रेंड के छोड़ने पर UPSC निकालने की कसम खाने वाले युवक ने जब UPSC का सिलेबस देखा तो वापस रिलेशनशिप में आने के लिए गर्लफ्रेंड के आगे गिड़गिड़ाने लगा।
दरअसल, ब्रेकअप होने पर युवक गर्लफ्रेंड को बिना मनाये, बस “ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी” बोलकर, मन ही मन UPSC निकालने की कसम खाकर, UPSC की तैयारी करने निकल गया। लेकिन, जब उसने UPSC का सिलेबस देखा तो उसे समझ आ गया कि उसकी औकात तो इतने सिलेबस के फर्रे बनाने की भी नहीं है, तो याद करना तो दूर की बात है। और वो वापस रिलेशनशिप में आने के लिए गर्लफ्रेंड के आगे गिड़गिड़ाने लगा। हालाँकि, वो नहीं मानी और उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया।
युवक से बात करने गए फ़ॉक्सी संवाददाता के आगे भी युवक अपना फ़ोन देने के लिए गिड़गिड़ाने लगा, ताकि दूसरा नंबर देखकर शायद उसकी गर्लफ्रेंड फोन उठा ले।
फिलहाल, युवक दिल टूटे आशिकों का दूसरा अड्डा जिम पहुँच चुका है, जहाँ एक्सरसाइज, डाइट, प्रोटीन इन्टेक आदि सुनकर उसकी हालत ख़राब हो गई और वो एक बार फिर गर्लफ्रेंड के आगे गिड़गिड़ाने उसके घर जा रहा है।