बड़ी खबर आ रही है वरुणाबाद से जहाँ पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर चोरी का सीसीटीवी फुटेज डाला तो चोरों ने कॉपीराइट स्ट्राइक मारके पुलिस का अकाउंट ही उड़ा दिया।
दरअसल, चोर चोरी करते समय बॉलीवुड के गाने बजा देते थे ताकि जब उनका वीडियो रिकॉर्ड हो तो उसमे गाना भी आ जाए और फिर जहाँ भी वीडियो होता वो कॉपीराइट स्ट्राइक मार के उड़ा देते।
फॉक्सी से बात करते हुए “चोरों ने फिर एक बार गाना बजा दिया, जो सुनकर फॉक्सी सावंददाता बात करने की जगह नाचने लगे“।
फ़िलहाल, चोर अगली चोरी के लिए नया गाना ढूँढ रहे हैं।