डोनाल्ड ट्रम्प… आंतरराष्ट्रीय राजनीति का एक ऐसा नाम जिसके उदय होने पर लोग जिसकी तुलना नरेंद्र मोदी से कर रहे थे मगर उलजुलूल बात करने की बीमारी व अपनी ही बातों से पलट जाने की लत से अपनी छवि तेल के कुंओं में मिला रहे हैं और अब स्तर गिरने का यह आलम है कि कुछ लोग उन्हें अमीरों के केजरीवाल भी कह रहे हैं।
दरअसल फिर एक बार ट्रम्प सुर्खियों में टैब आये जब चाइना से आने जाने का भाड़ा लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात करने अमरीका जा पहुंचे। हालांकि इसमें कोई चौंकने वाली बात तो थी नहीं मगर हंगामा तब हो गया जब पत्रकार वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प को केजरीवाल का दौरा आ गया व अपनी औकात से ज्यादा बोल पड़े की कश्मीर मुद्दे पर वे भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्तता करने को तैयार हैं।
इतना बोले ही थे बवाल कट गया जो कि स्वाभाविक था , क्योंकि कश्मीर मुद्दे में अमरीका के रोल उतना ही है जितना सलमान भाई की फिल्मों में हेरोइनों का होता है। भारत भर में लोग गुस्सा थे और अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियां दे रहे थे।
जिसमे बॉलीवुड के माया भाई यानी विवेक ओबेरॉय भी पीछे नहीं रहे। विवेक ने मौके का फायदा उठाकर ट्रम्प से मांग कर डाली की वे उनके और सलमान खान के बीच मध्यस्तता करें और सालों से चली आ रही नाराज़गी को हमेशा के लिए मिटा दे।
राजनैतिक तौर पर तो इस बात को किसी ने भाव नहीं दिया मगर बॉलीवुड में इस खबर ने ज़रूर हलचल मचाई। विवेक ओबेरॉय फैंस जो कि गिनकर अब 4 बचे हैं और उन्ही 4 में 1 उनके पिताजी सुरेश ओबेरॉय साहब हैं उन्होंने इसे विवेक का दरियादिल बताया , जबकि सलमान खान फैंस जिनको भाईटर्डस कहते हैं उन्होंने इसे विवेक की बेरोज़गारी बताया और कहा विवेक को पता है उसको काम तभी मिलेगा जब भाई चाहेंगे , भाई रोक्सगज़।
वैसे आपको बताते चले कि कश्मीर मुद्दा हो यां सलमान विवेक का मुद्दा दोनों ही मुद्दे इस सदी के सबसे बड़े और विवादित मुद्दे हैं और हाल में तो सुलझते नहीं दिख रहे बस बातें और बहस होती रहेंगी।