बड़ी खबर आ रही है चंडीगढ़ से जहाँ लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की क्लासेज चलाने वाली महिला ने अपने इंस्टिट्यूट में छिपकली देखकर सेल्फ डिफेंस की क्लासेज ही बंद कर दी।
दरअसल, महिला देश भर की महिलों पर बढ़ते अत्याचार से परेशान थी और फिर उसने ख़ुद सेल्फ डिफेंस सीख कर दूसरी महिलाओं को कोचिंग दे रही थी, मगर महिला छिपकली से इतना डरती थी की जब उसने कोचिंग क्लास में छिपकली देखी तो उसने क्लास ही बंद कर दी।
फॉक्सी से बात करते हुए महिला ने कहा, “घर के बाहर के खतरों से बचना तो मुझे अच्छे से आता है लेकिन घर के अंदर छुपे ये छिपकली और कॉकरोच तो आउट ऑफ़ सिलेबस हो गया”।
फिलहाल, छिपकली को भगाने के लिए महिला अपने पति को फोन कर रही है जो महिला के सुबह के सेल्फ-डिफेंस प्रैक्टिस के बाद खुद अस्पताल में भर्ती है।