बड़ी खबर आ रही है दिल्ली राजेंद्र नगर से जहाँ एक युवक बारिश में तैरकर अपने कोचिंग से घर तक ज़िंदा पहुँचा और फिर उसने सरकार से ओलंपिक में भेजने की माँग कर दी।
दरअसल, बारिश के चलते दिल्ली के बुरे हाल हैं और जगह जगह जल भराव हो गया है, जिसके कारण कई लोगों की जान तक चली गई है ऐसे में एक युवक जब ज़िंदा घर पहुँच गया तो उसे अपनी क़ाबिलियत का एहसास हुआ और उसने सरकार से मेडल की माँग कर दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “युवक ने बताया कि ओलंपिक में तो स्विमिंग पूल में तैरना होता है जबकि वो तो सड़क पर तैरा है, जहां गड्ढे होते हैं, नालियाँ होती हैं और बिजली की तारें तक होती हैं ऐसे में उसे विश्वास है कि अगर उसे ओलंपिक में भेजा जाये तो वो ज़रूर मेडल लाएगा”।
फ़िलहाल, सरकार इस को अपनी उपलब्धि बता कर शहर भर के जल भराव को ठीक नहीं कर रही है ताकि और भी खिलाड़ी ओलंपिक के लिए तैयार हो सकें।