बड़ी खबर आ रही है मथुरा से जहाँ एक युवक के शराब छोड़ने की ख़ुशी में दोस्तों ने युवक से ली शराब पार्टी।
दरअसल, युवक को शराब की लत लग चुकी थी और उसने इस साल के पहले दिन से ही शराब न पीने का रेसोलुशन ले लिया था, क्योंकि साल का पहला दिन मंडे था युवक अपने रेसोलुशन कोटाल नहीं पाया और उसने पंद्रह दिन तक शराब नहीं पी, हालाकिं युवक के दोस्तों को जैसे ही ये बात पता चली उन्होंने युवक से शराब छोड़ने की पार्टी ली और पार्टी ही शराब पार्टी थी।
फॉक्सी से बात करते “युवक के दोस्त ने कहा दारुबाज ने दारू छोड़ी है पार्टी तो बनती है, जब मुझे लड़की छोड़ी गयी तो इन लोगों ने भी मुझ से पार्टी ली थी”।
वहीँ युवक ने फॉक्सी को बताया “ये क्या बात हुई शराब छोड़ो तो शराब की पार्टी, लड़की छोड़ गयी तब तो हमने नहीं माँगी लड़की की पार्टी” …….।
गौरतलब हो पार्टी के दौरान युवक का रेसोलुशन टूट गया और अब उसके दोस्त उससे रेसोलुशन तोड़ने की भी दारू पार्टी मांग रहे हैं।
फ़िलहाल युवक शराब छोड़ने के रेसोलुशन को पूरे ना कर पाने के गम में शराब पी रहा है।