अमित शाह बने भारत के नए ग्रह मंत्री, बीमा कंपनियों की हुई चांदी।

2019 चुनाव खत्म हो गए, मंत्री व सांसदों की शपथ विधि भी सम्पन्न हो गयी। और जो शेष काम था वो भी आज हो गया है यानी कि मंत्रालय व विभागों का बंटवारा।

जी हां आज सभी विभाग लगभग बांट दिए गए हैं, जिसमे सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मिला ग्रह मंत्रालय। और हो भी क्यों न हो वह अपनी कुछ खास कला के लिए मशहूर भी जो हैं।

समर्थकों में वैसे काफी उत्साह है और काफी समय से मांग थि अमित भाई को यह विभाग देने की। तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जो चुनाव में भाजपा के जीतने के सदमे से उभर भी नहीं पाया था कि एक और परमाणु बम मानो गिर पड़ा हो।

बाजार पर इसका ज़बरदस्त असर पड़ा है खास कर बीमा कंपनियों के शेयर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। इसके पीछे का कारण भी खासा दिलचस्प है। हमने इसलिए बात की स्टॉक एक्सपर्ट लक्ष्मण झुनझुनवाला से।

उन्होंने बताया कि कंपनी का मानना है कि अमित भाई के आने से कुछ देश विरोधी वर्ग में भय का माहौल है, उन्हें अपने भविष्य पर खतरा लग रहा है और इसी लिए बीमा की तरफ खासी दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

तो ये था कारण जिस से बीमा कंपनियों की अमित शाह के गृह मंत्री बनने से चांदी हो गयी। अब दिलचस्प जानना यह होगा कि आज तो बीमा कंपनी फायदे में है, मगर तब क्या होगा जब सभी को बीमा भुगतान करना पड़ जाए?

अब अमित शाह गुजरात मे यह काम कर चुके हैं और उनका ट्रैक रिकॉर्ड तो ऐसा ही कहता है कि बीमा कंपनी को लगभग सभी के क्लेम पास करने की नौबत आ सकती है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *