अमित शाह मिले राष्ट्रपति से सरकार बनाने का दावा पेश किया; राष्ट्रपति बोले एग्ज़िट पोल ही आ जाने दे।

जी हां चौकिए मत आपने सही पढ़ा है, अभी तो देश मे हो रहे लोकसभा चुनावों की आखिरी चरण की वोटिंग भी खत्म नहीं हुई मगर भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित भाई शाह कुछ जल्दी में लग रहे हैं।

बात ऐसी है शनिवार सुबह अमित शाह राष्ट्रपति जी के पास सरकार बनाने के दावा करने पहुंच गए। यह सुन राष्ट्रपति जी भी आश्चर्य में पड़ गए और कह दिया अमित भाई नतीजे न सही एग्जिट पोल ही आ जाने दो

सूत्रों की माने तो अपने दावे को सही साबित करने के लिए अमित शाह जी ने राष्ट्रपति जी को कुछ सबूत पेश किए जिस से साफ पता चल रहा था देश मे अगली सरकार भी मोदी सरकार ही बन रही है।

फौक्सि ने पड़ताल की और हासिल की इन सबूतों के बारे मे कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी। अमित शाह ने जो सबूत दिए उनमे ज्योतिरादित्य का बीच चुनाव ‘मेक माय ट्रिप’ का वेकेशन प्लान, केजरीवाल जी की बवासीर की दवाई में आया अचानक इज़ाफ़ा, राहुल गांधी की ‘एयर इंडिया से बुक बैंकाक की टिकट, पिद्दी पत्रकारों का राग EVM रुदन, और लिबेरल्स पत्रकारों द्वारा बल्क में आर्डर किया गया बरनोल का कन्साइनमेंट था।

खैर जो होगा सो होगा 23 तारीख का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा। भाजपा समर्थकों के लिए यह दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे यो वही मोदी विरोधियों के लिए घड़ी फिलहाल टाइम बम की टिक टोक टिक टोक चल रही है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *