शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में अब लगभग 72 घंटे से ज़्यादा का समय हो गया है और इस दौरान आर्यन ने सिर्फ़ एक बार कपड़े बदले हैं, मेस का खाना खाया है और सौचालय भी सिर्फ़ तीन बार ही गए हैं। आज तक के पत्रकार ने ये खबर सबसे पहले दिखाई, हालाँकि पत्रकार और खबर का जुगाड़ कर पाते उससे पहले एनसीबी ने विषय की गम्भीरता के देखते पत्रकार को आर्यन से मिलने और उसकी खबर लेने पर पाबंदी लगा दी।
सबसे तेज और पहले खबर दिखाने वाले आज तक के खोजी पत्रकार भी कहाँ पीछे हटने वाले थे। आजतक के पत्रकार ने खुद को तीस ग्राम चरस के साथ एनसीबी अधिकारी के हवाले कर दिया, इस उम्मीद से कि उसे भी आर्यन खान के साथ ही एक सेल में रखा जाएगा।
मगर एनसीबी ने पत्रकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसे बिना कोर्ट के सामने पेशी के 5 साल के लिए जेल के अंदर कर दिया।