ऑस्ट्रेलिया दौरे की सफलता से उत्साहित बीसीसीआई अगले दौरे के लिए खुद तोड़ेगी प्लेयर्स की हड्डियां

एक कहावत है कि जब शेर घायल हो जाता है तो और खतरनाक हो जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत है, पूरे दौरे में शायद ही कोई खिलाड़ी हो नो चौटिल न हुआ हो पर इसके बावजूद हमारे घायल शेरों ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन में धूल चटा दी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली जीत से पूरे देश मे खुशी की लहर है, बीसीसीआई ने अलग से प्लेयर्स को इनाम देने की घोषणा कर दी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने एक मीटिंग की जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया, इस विश्लेषण से बीसीसीआई इस नतीजे में पहुंची की प्लेयर्स की परफॉर्मेंस तब अच्छी थी जब वो अनफिट थे।

मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने हमारे फाक्सी सवांददाता से बातचीत में बताया कि अगले विदेशी दौरे के लिए वो इंजर्ड प्लेयर्स का ही चयन करेगी जिसके लिए उन्होंने फिजिशियन की जगह बॉक्सर और रेसलर्स नियुक्त करेगी जो भी प्लेयर फिट दिखा उसकी हड्डियां वो स्वयं तोड़ेगी ताकि इंजर्ड प्लेयर फील्ड पर अच्छा परफॉर्म करे।

इस योजना को अम्ल में लाने की बीसीसीआई ने तैयारी भी चालू कर दी है, हमारे सवांददाता से बातचीत करते वक़्त प्लेयर्स के रूम से चीखने और चिल्लाने की आवाजें आती सुनाई दी।
फाक्सी रिपोर्ट

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *