बेटी अनन्या को पहली फ़िल्म मिलते ही, पिता चंकी पांडे ने गैस सब्सिडी छोड़ी।

चंकी पांडे.. जी हाँ भारतीय सिनेमा का वो नाम जिसे कोई नहीं जानता। इसलिए परिचय करवाने का कोई मतलब नहीं बनता।

मगर फिर भी आज उनपे चर्चा हो रही है जिसका कारण बनीं उनकी बेटी अनन्या पांडे। बेटी ने करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रख दिया है। जिसके साथ करण जौहर ने स्टार किड्स को लॉंच करने का अपना रिकॉर्ड एक बूजे हुए स्टार के किड को लॉंच कर के तोड़ा ।

और इसी के साथ चंकी पांडे की कड़की भी दूर होने लगी है। दरअसल कहने को चंकी कई सालों से फिल्मे कर रहे हैं, मगर वो सारी फिल्में उन्हीने बिना फ़ीस और मिन्नतें कर के हासिल की थी।

कई बार तो उनकी एक्टिंग देखकर फ़िल्म के प्रोड्यूसर उनपर अलग से जुर्माना लगा देते थे और 100 कोड़े की सज़ा भी दे देते थे। ऐसी हालत से अब चंकी को मिलने जा रही है बड़ी राहत और खबर आई है कि चंकी ने भी अब अपनी भारत सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही गैस सब्सिडी और BPL कार्ड छोड़ने का फैसला कर लिया है।

द फौक्सि चंकी का हार्दिक अभिनंदन करता है मगर एक बात साफ है बेटी पिता पर ही गयी है.. पहली ही फ़िल्म फ्लॉप दे कर साबित कर दिया वो चंकी पांडे से कम नहीं। कम से कम रिव्यु तो ऐसा ही कह रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *