दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को किसानों का विशाल प्रदर्शन चल रहा है। कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली चलो का आह्वान किया था! जब हमारे संवादाता सत्तू ने किसान मुकेश से बात की तो उन्होंने बताया हमारे पास दो से तीन माह तक के लिए राशन है। ‘पांच हजार लिटर टैंक, गैस स्टोव, इनवर्टर ऐसी हर सुविधा जिसके बारे में आप सोच सकते हैं, हमारे पास है। हमारे पास गद्दे, रजाई और पर्याप्त मात्रा में सब्जियां हैं तो हम तो दिल्ली में ही सर्दियां काटने वाले है और मोमोज खाने जा रहे है फूल ऑन पिकनिक बाजी, वैसे तुम भी बेरोजगार हो तो हमारे साथ चल सकते हो।
इसी बीच दिल्ली के भाजपा नेता और गायक सौरव बिहारी ने बताया यह किसान विरोधी बिल नहीं है, अगर ये किसान विरोधी होता तो बताओ आईपीएल में फाइनल जीतने वाला किशान मुस्करा मुस्करा कर सेल्फी क्यों खीच रहा था।
उन्होंने अपनी और ईशान किशन की बहुत सारी तस्वीरें भी हमारे साथ साझा की और कहा फॉक्सी जैसे बड़े पोर्टल को ये बात देश के सामने रखकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए।
इस post के बारे में चर्चा