छपरियों के वोट के लिए कांग्रेस कर सकती है अपनी घोषणापत्र में दोबारा टिक टॉक शुरू करने का वादा

चुनाव में एक तरफा हार के बाद से ही कांग्रेस की पार्टी अजीबोगरीब तरीके और नारे ला रही है। कभी अपने नेताओं को यूट्यूब में खाना खाने भेज देती है तो कभी जबरदस्त तरीके से फ्लॉप हुआ “लड़की हूं लड़ सकती हूं” नारा लाती है।

देश के बदलते माहौल पर अब पार्टी उन युवाओं पर फोकस कर रही है जो पतंग के मांझे जैसे बाल रखते हैं और अपनी उंगलियों से हवा में गोली चलाते हैं। आप सही समझ रहे हैं, अंदरूनी खबर यह है कि कांग्रेस टिक टॉक बनाने वाले छपरी युवाओं पर फोकस कर रही है।

टिकटॉकर अपना मुंह गाने और म्यूजिक में मुंह हिला कर अपने आप को बहुत बड़ा कलाकार मानते हैं। घोषणापत्र में टिक टॉक वापस लाने का वायदा करने से भारी मात्रा में इन युवाओं का सपोर्ट मिलेगा। आने वाले समय में टिकटोकर्स को पुरस्कार और सम्मान दे कर बढ़ावा देने की रणनीति भी बनाई जा रही है। पीआर टीम जिसने यह अनोखा आईडिया दिया है, उसकी भी सोच है कि नाचते गाते आराम से चुनाव में जीत भी हो जाएगी।

कुछ अन्य टिक टॉक उपयोगकर्ता भी इस खबर से खुश हैं, क्योंकि इससे पानी बोतल वाले भूत, गाड़ी सुधारने वाला बाप, जमीन के खजाने का रहस्य जैसे अधूरे छूटे टिक टॉक एपिसोड वह पूरे देख पाएगा। एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होनी चाहिए इस विचारधारा को फॉलो किया जा रहा है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *