कांग्रेस पार्टी ने बैंगलोर-दक्षिण सीट से जिस प्रत्याशी को टिकट दिया था उन्होंने एक भयानक सपना देखा है, ये सपना इतना भयानक था कि उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा है, जहाँ उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, मि. रमेश ने सपने में देखा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी उनके इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता से मि. रमेश को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
यह दृश्य देखकर मि. रमेश की नींद खुल गई, वो अपनी छाती पीटने लगे और जोर-जोर से ‘नहीं-नहीं’ चिल्लाने लगे। “मैं लूट जाऊँगा, बरबाद हो जाऊँगा, ऐसा मत करो!” -बेहोश होने से पहले उनके अंतिम शब्द थे। उनकी ये हालत देखकर घर मे हड़कंप मच गया, बाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया।
ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर बिस्तर पर लेटे मि. रमेश ने द फॉक्सी को बताया कि, “देखिए! लोगों को लगता है कि हम मोदी जी के रोड-शो से डरते हैं लेकिन सच्चाई तो ये है कि हम उनसे भी ज्यादा राहुल बाबा के रोड-शो से डरते हैं!
क्योंकि मोदी जी के रोड-शो से हो सकता है कि मैं हार जाऊँ लेकिन राहुल बाबा ने अगर मेरे इलाके में घुसके मेरे लिए वोट मांग दिया तब तो मेरी हार पक्की हो जाएगी! बस, इसी डर से मैं सदमे में चला गया था, उफ्फ़.. भगवान ऐसा सपना किसी दुश्मन को भी ना दिखाए!
इस बार तो हमने उन्हें चेता दिया था कि कर्नाटक से जितना दूर रह सको रहो लेकिन अ तो वे सपनों में घुस आए हैं, ऐसा कैसे चलेगा?” -कहते हुए वे पारले-जी का बिस्कुट चाय में डुबाकर खाने लगे।