पिछली रात को 2019 IPL क्रिकेट श्रृंखला तो खत्म हो गयी मगर आज उसमे शामिल दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज विवादों के घेरे में आ गयी और नया मसला खड़ा हो गया, दिल्ली कैपिटल्स को विवाद में लाने वाले और कोई नहीं बल्कि दिल्ली के मूर्खमंत्री स्वयं अरविंद केजरीवाल हैं, उन्होंने आज सुबह तड़के प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर मांग करी की IPL में दिल्ली की टीम को हुई कमाई पर दिल्ली सरकार का हक है। उन्होंने उसी पुराने अंदाज में वो बात फिर दोहराई की दिल्ली के मालिक वो खुद है न कि कोई और, इसी नाते टीम की कमाई पे सिर्फ उनका ही हक़ है और ये हक़ उन्हें जनता ने 67 सीट पे विजयी बनाकर दिया है , टीम की कमाई के पैसो से सरकार को वंचित रखना जनता के मत रूपी आशीर्वाद का अपमान होगा तथा लोकतंत्र की हत्या माना जायेगा ।
केजरीवाल के बगल में बैठे दिल्ली के हैंडसम शिक्षा मंत्री सिसोदिया जी ने केजरीवाल के हस्ताक्षर अंकित आर्डर की कॉपी भी सार्वजनिक की जिसमे उन्होंने तुरंत टीम की कमाई के पैसों को AAP के पार्टी फंड में जमा करने के निर्देश जारी किया है , और अंत में साक्षात्कार खत्म करने से पहले उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके आदेश का पालन नही किया गया तो वो न्यायालय का दरवाजा भी खड़का सकते हैं अथवा अनिश्चितकाल के लिए रामलीला मैदान में धरना भी दे सकते हैं ।
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मालिक और खिलाडी सदमे में है और अभी कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है, और अपने साथ हो रहे इस अन्याय से बचने के उपाय खोजने में जुट गए।