बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ ज़्यादा धुँध के चलते विज़ीबिलिटी इतनी कम हो गई कि एक चोर ने अपने ही घर में चोरी कर दी।
दरअसल, चोरी करना आदमी का पेशा था और इसी से उसका घर चलता था ऐसे में सर्दी हो या गर्मी उसे चोरी करनी ही पड़ती थी, और चोर अक्सर चोरी सुबह 4-5 बजे के समय करता था जब लोग गहरी नींद में सोते हैं।
हालाँकि इस बार चोर घर से चोरी करने निकला तो घर के बाहर कदम रखते ही उसे धुँध के चलते सब दिखना बंद हो गया और उसने सोचा आज पड़ोसी के घर ही चोरी कर ली जाए मगर विज़ीबिलिटी इतनी कम थी कि वो गलती से अपने ही घर में चोरी घुस गया और चोरी कर बैठा।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “ये पहली बार नहीं है जब चोर ने ख़ुद की घर चोरी की है, लॉकडाउन के समय जब सरकार ने वर्क फ्रॉम होम अनाउंस किया था तब चोर ने ख़ुद की बीवी के गहने चोरी कर लिए थे”।
फ़िलहाल चोर ने चोरी की कंप्लेंट थाने में दर्ज कराई है और पुलिस चोर के साथ मिलकर चोर को ढूँढ रही है।