छात्र ने उत्तरपुस्तिका में लिखे टोनी कक्कर के गाने, अध्यापक ने अन्य विषयों में भी किया फेल

दिल्ली सरकार ने जबसे अपनी नयी शिक्षा प्रणाली में छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका खाली न छोड़ने का नियम बनाया है तबसे छात्र छात्राओं के छिपे हुए हुनुर उत्तरपुस्तिका में देखने को मिल रहे हैं।

कोई मीथेन गैस बनाने की प्रयोगशाला विधि में हींग से पेट में बनी गैस भगाने के देशी नुख्से लिख रहा है तो कोई गणित के प्रश्न पत्र में X की पॉवर को आंखों से घायल कर देती थी लिख रहा है।

छात्र छात्राओं के इन अजीबोगरीब उत्तर से उत्तरपुस्तिका जाँचने वाले अध्यापक काफी परेशान और अचंभित हैं, फाक्सी द्वारा करवाये गए एक विशेष रिपोर्ट में हमारे सवांददाता से बातचीत में अध्यापकों ने बताया कि इस शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

दिल्ली के एक नामी स्कूल के शिक्षक ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में इन ऊलजलूल उत्तरों को तो किसी तरह झेल लेते है पर जब एक छात्र ने टोनी कक्कर का गाना कुर्ता पाजामा काला काला के लिरिक्स लिख दिए तो हमारे सब्र का बांध टूट गया, उस छात्र को उस विषय के अलावा अन्य विषयों में भी बिना कॉपी चेक अनु उत्तीर्ण कर दिया गया ताकि भविष्य में वो किसी अन्य अध्यापक को ऐसी मानसिक प्रताड़ना न दे सके।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *