बड़ी खबर आ रही है साउथ दिल्ली से जहाँ एक ब्यूटी ब्लॉगर ने सोने से पहले अपनी स्किन केयर रूटीन में इतना समय लगा दिया कि सुबह हो गई।
ग़ौरतलब हो लड़की ने सोने से पहले ग्यारह बजे क्लींज़र, टोनर, सीरम, मॉस्चराइज़र, ऑय क्रीम, फेस आयल, विटामिन C, फेस मास्क, लगाया और जब सोने जाने लगी तो उसका अलार्म बज गया।
दरअसल, लड़की अपने आखों के नीचे डार्क सर्किल को ले कर परेशान थी जिसके चलते वो चेहरे पर दुनिया भर के प्रोडकट्स लगती थी और ऐसा करने में वो ठीक से सो नहीं पाती थी, जिसके कारण डार्क सर्किल और डार्क हो रहे थे और फिर वो और ज़्यादा प्रॉडक्ट्स यूज़ करती थी और ये सिलसिला काफ़ी समय से चल रहा था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “लड़की के बॉयफ्रेंड ने बताया कि एक बार मैंने उसे दूर से देखा तो मुझे तो लगा वो गॉगल पहनी है मगर पास जा कर देखा तो वो उसके डार्क सर्किल थे”।
फ़िलहाल लड़की सुबह का स्किन केयर रूटीन कर रही है और ऐसा करते करते रात हो गई है।