बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहां शार्क टैंक शो में एक शार्क के पास पैसे ना होने के कारण उसे इन्वेस्ट करने के लिए दूसरे शार्क को साथ आने के लिए बोलना पड़ा।
दरअसल, शार्क टैंक शो के बारवें एपिसोड में एक ने अपनी पिच प्रेजेंट की और सभी शार्क्स को पिच इतनी पसंद आई कि वो इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गये।
हालाँकि आंत्रप्रेन्योर की आस्क काफ़ी ज़्यादा थी, उसने पहले भी दस करोड़ की फंडिंग उठा रखी थी और इस बार उसने 1 % इक्विटी के बदले दो करोड़ की माँग रखी थी। ऐसे में एक शार्क के पास पैसा नहीं था मगर उसे इन्वेस्ट करना था जिसके चलते उसने दूसरे शार्क को बुलाया और फिर उससे बात की।
दोनों शार्क्स की बात माइक में क़ैद हो गई। फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो एक शार्क ने दूसरे शार्क से कहा “भाई तीस लाख उधारी दे दे अगले क्वार्टर में लौटा दूँगा” और दूसरे शार्क ने कहा “भाई मैं तो ख़ुद तेरे से उधारी लेने की सोच रहा था”।
ग़ौरतलब हो, शार्क टैंक शो में आने वाले अधिकतर शार्क्स की कंपनी ख़ुद घाटे में है।
फ़िलहाल वो शार्क्स, ख़ुद उस आंत्रप्रेन्योर के सामने अपनी कंपनी को पिच कर रहे हैं।