केजरीवाल कब कुछ बयान देदे ये अंदाजा लगाना मुश्किल है ऐसे बयान जो बाद में खुद सुनकर अपने आप कोड़े मारने ओर मजबूर कर देता हैं।
पहले गठबंधन के लिए पड़ी लात और फिर अब ज़ीरो सीट मिलने का दर्द, केजरीवाल के पास लगता है जीने के लिए कोई इच्छा ही नहीं बची, शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते समय इस बार ‘मोदी शाह मरवाना चाहते है’ कि जगह रटा रटाया डायलॉग भूलकर नया डायलॉग ले आये। खुद मर जाऊंगा लेकिन मोदी का मुझे मारने का प्लान सफल नहीं होने दूंगा, इसके तुरंत बाद उन्होंने मीडिया वालों को कैमरे हटा लेने का आदेश दे दिया, क्योंकि उनकी खुद की हंसी नहीं रुक रही थी।
सिसोदिया से जब हमने इस बारे में पूछा तो उनका जवाब केजरीवाल से कम नहीं था, सिसोदिया ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, मोदी केजरीवाल के हाथ धोकर पीछे पड़े है उसका सबूत है उनका एलेक्शन के तुरंत बाद केदारनाथ चले जाना, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को खत्म करने वो भगवान से दिव्यास्त्र लेने तपस्या क्यों कर रहे हैं।
सिसोदिया के सवाल का जवाब तो हमारी पूरी टीम ढूंढने में लगी है आपके पास कोई जवाब हो तो हमें जरूर बताएं।