छपरा. बिहार पुलिस के जाँबाज पुलिस अफसरों ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो Netflix पर दिन भर मिथुन की फिल्में देखा करता था। आरोपी युवक का नाम राकेश पांडे बताया जा रहा है जो छपरा के अंदरूनी इलाकों का रहने वाला है, वो मिथुन चक्रवर्ती का वज्र फैन बताया जा रहा है।
हालांकि इस युवक पर साइबर सेल की बहुत दिन से नजर थी पर कल शाम उसे उसके घर से दबोच लिया गया। जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो उस समय भी राकेश Netflix पर मिथुन की ही फिल्म ‘हथकड़ी’ देख रहा था।
उसे क्या पता था कि थोड़ी देर बाद वो खुद हथकड़ी पहनकर ‘मुजरिम’ बन जाएगा। “अब तुम्हारा खेल खत्म हुआ पांडे!” -पुलिस ने हथकड़ी उसकी ओर फेंकते हुए कहा। उधर, जब राकेश को कोर्ट में पेश किया गया तो जिला न्यायधीश हरिश्चंद्र वाग्ले की अध्यक्षता वाली बेंच ने उसे को जमानत देने से भी इनकार कर दिया।
जज साब ने कहा कि, “ये तो सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता है, मिथुन की फिल्में देखने के लिए कौन Netflix का सब्सक्रिप्शन लेता है यार! नहीं मिलेगी जमानत तुम्हें!” और एक हफ्ते के लिए जेल भेज दिया।
राकेश, मिथुन का इतना बड़ा फैन था कि वो मिथुन की नई-नई फिल्में Add करवाने के लिए Netflix वालों को चिट्ठी भी लिखा करता था। अकेले ‘गुंडा’ को शामिल करवाने के लिए उसने बत्तीस खत Netflix वालों को लिख डाले थे।
“कितनी बार कहा है तुम लोगों को गुंडा फिल्म अपने प्लेटफ़ॉर्म में शामिल करो, समझ नहीं आता है क्या?-राकेश अपनी चिट्ठी मे लिखा करता था।
उधर, द फॉक्सी से बात करते हुए राकेश के लँगोटिया यार मुकेश ने बताया कि, “मैंने उसे कितनी बार समझाया कि Bourne Legacy देख ले, सामने में ही है, या फिर The Call देख ले.. लेकिन वो मेरी एक नहीं सुनता था! कहता था कि मिथुन के बाद तो कोई हीरो पैदा ही नहीं हुआ है, मुझे तो वही पसंद है!”