खोए हुए रिमोट कंट्रोल की खोज में सबसे अधिक समय बिताने के लिए स्थानीय व्यक्ति ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और जीवटता का प्रदर्शन करते हुए एक स्थानीय युवक ने खोए हुए रिमोट कंट्रोल की खोज में सबसे अधिक समय व्यतीत करने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। रिकार्ड बनाने वाले युवक राहुल ने इस काम में लगभग 600 घंटे खर्च कर दिए जो एक विश्व रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड मंगोलिया के एक घुमंतू चरवाहे के नाम था।

राहुल के करीबी सूत्रों (कामवाली बाई) ने बताया कि, “रिमोट ढूँढने के चक्कर में हमने घर का हर एक इंच खोद दिया है, सोफे का कुशन, फर्नीचर के नीचे वाली जगह यहाँ तक ​​की फ्रीज भी! हमारी खोजने की intensity देखकर ED वाले भी शरमा जाएँ.. कसम से!”

साथ ही कामवाली बाई ने उस रिमोट पर मायावी विद्या जानने का आरोप भी लगाया है क्योंकि वो पलक झपकते ही आँखों से गायब हो जाता था। उसके हाथों पीड़ित व्यक्ति के पास “अभी तो यहीं पर था!” -कहने के अलावा कोई चारा नहीं होता।

दरअसल, शुरू के दो दिन राहुल ने खुद रिमोट को ढूँढने की कोशिश की फिर उसके मम्मी-पापा भी इस अभियान में जुट गए और थोड़े दिनों बाद पूरा कुनबा ही इसी काम में जुट गया।

राहुल ने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे नहीं पता कि ये कहाँ-कहाँ जा सकता है. मेरा मतलब है रिमोट अपना निजी ‘पैर’ अंकुरित कर सकते हैं और कहीं भी चले जाते हैं, अनुभव से बता रहा हूँ! लेकिन जब तक मुझे यह नहीं मिल जाता, मैं हार मानने वाला नहीं हूँ चाहे एक महीने लग जाएं!”

अपनी खोज के प्रति राहुल के समर्पण पर किसी का ध्यान नहीं गया, क्योंकि उन्हें दुनिया भर के उन लोगों से समर्थन भरे संदेश मिल रहे हैं जो पहले से इस समस्या से ग्रस्त हैं।

समाचार लिखे जाने तक, खोए हुए रिमोट के लिए राहुल की खोज 600 घंटे से अधिक हो गई है, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड धारक को एक महत्वपूर्ण अंतर से पार कर गया है।

लंबे घंटों और शारीरिक थकावट के बावजूद, राहुल अपना रिमोट खोजने और इतिहास की किताबों में अपनी सही जगह का दावा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *