बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ एक माँ को ठंड लगी तो उसने अपने मुंबई के बैठे बेटे को भी स्वेटर पहना दिया जिसके बाद बेटा पसीना पसीना हो गया।
ग़ौरतलब हो उत्तर भारत में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है और लोगों ने स्वेटर कंबल आदि निकाल लिये हैं ऐसे में जब लखनऊ में इस माँ को ठंड लगी तो सबसे पहले उसे ख़याल आया कि उसके बेटे ने स्वेटर पहना होगा या नहीं और फॉर उसने अपने बेटे को अपनी क़सम देकर स्वेटर पहनाया और सेल्फ़ी भी माँगी।
मुंबई जहाँ ठंड का मतलब भी 26 डिग्री होता है वहाँ बेटे को स्वेटर पहने देख पहले तो लोग हमसे और फिर बाद में पसीना देख कर घबरा गये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “बेटे ने बताया कि माँ की बात कौन टाल सकता है इसलिए मैं स्वेटर पहनता हूँ और एसी को अठारह डिग्री पर रखता हूँ”।
फ़िलहाल ठंड बढ़ने के चलते माँ अपने बेटे को मफलर और दस्ताने पहन ने को बोल रही है।