“हमें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी!” -यूपी पुलिस ने दी सफाई, कहा- “जिस-जिसको यकीन नहीं है हाथ उठाओ!”

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे ‘असद’ के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया है कि वे तो असद को जिंदा पकड़ना चाहते थे लेकिन पाँच लाख के आरोपी ने उन्हें गोली चलाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने यह सफाई उन आरोपों के बाद दी है जिसमें कहा गया था कि पुलिस कानून को अपने हाथ में लेकर एनकाउंटर कर देती है।

यूपी पुलिस ने एक बड़े अफसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “देखिए! हम रफा-दफा करने के इरादे से ही असद को ढूँढ रहे थे.. मेरा मतलब है उसे शांति से समझाने के लिए ढूँढ रहे थे कि अपने आप को यूपी पुलिस के हवाले कर दो लेकिन असद ने पुलिस की कोई सहायता नहीं की!

उल्टे उसने हमारे पुलिस जवानों पर बंदूक तान दी! मजबूरी में हमारे जवानों ने भी हैप्पी बड्डे कर दिया! बस, इतनी सी बात है, अगर कोई आरोप लगाता है कि हम जान-बूझकर उसका एनकाउंटर करना चाहते थे तो ये सरासर गलत है, मैं इस बात का खंडन करना चाहता हूँ!” -DGP ने पूरी गंभीरता से अपनी बात पूरी की।

“फिर भी यदि किसी को यकीन ना हो तो वो बेशक हाथ उठा सकता है, लोकतंत्र है भाई, सबको बोलने का हक है! हम उसे यकीन दिलाने में उसकी सहायता करेंगे! ” -उन्होंने आगे कहा। उधर, सूचना मिली है कि कई लोग ऐसे भी हैं जो पुलिस की सफाई के बाद अभी भी मानते हैं कि ये एनकाउंटर, जान-बूझकर किया गया है हालाँकि उन्होंने अपना हाथ उठाने से मना कर दिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *