इंटरनेट पर बिजली की रफ्तार से भी ज़्यादा गति से वायरल हो रही है ये तस्वीर। जी हां फैनी तूफान ने यू तो बहोत तबाही मचा दी पूर्वी भारत मे मगर मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पायी। इस से पूरा का पूरा विपक्ष सत्ते में आ चुका है।
क्या ये कुदरत का कोई छुपा संदेश है ? तरह तरह की अटकल बाज़ी हो रही है। मेमेस बन रहे हैं ,ट्वीट बन रहे हैं सब कुछ हो रहा है।कुछ कांग्रेसी इसको फोटोशॉप तस्वीर कहने से भी नहीं हिचक रहे।
चाहे जो भी हो चर्चा जोरों पर है। हमारे गुप्त सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने अपनी हार मान ली है और अपनी आपातकालीन बैठक में कुछ नेता ये कहते पाए गए कि ‘जिस मोदी का ये तूफान कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा कुछ , हम क्या बिगाड़ लेंगे? ‘
इसी तरह विपक्ष का हाल रहा तो राहुल गांधी को छोड़ सारा विपक्ष मोदी के साथ हो जाएगा।