बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक शादी के दौरान दस हज़ार स्टैप्स का टारगेट पूरा करने के लिए दुल्हा-दुल्हन ने 7 फेरों की जगह ले लिए 700 फेरे।
दरअसल, दूल्हा और दुल्हन दोनों हेल्थ फ्रीक थे और हर दिन अपने दस हज़ार स्टेप पूरे करते थे| दोनों दूल्हा दुल्हन ने सोचा था कि वो भाग के शादी करेंगे ताकि उनकी रनिंग भी हो जाये और दस हज़ार स्टेप भीपूरे हो जाएं, मगर जब दोनों के घर वाले शादी के लिए राज़ी हो गए तो उन्हें बिना भागे शादी करनी पड़ी।
फेरों का मुहुरूत रात साढ़े ग्यारह बजे का निकला और फेरों के दौरान जब दोनों ने अपनी स्मार्ट वाच देखी तो उन्हें पता चला कि उनको दस हज़ार स्टेप पूरे करने के लिए अब लगातार बारह बजे तक चलते रहना पड़ेगा जिसके कारण उनके सात फेरे सात सौ फेरे में बदल गए|
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “आखिरी कुछ फेरों में तो पंडित जी भी उनके साथ चल रहे थे क्योंकि पंडित जी खुद भी हेल्थ फ्रीक थे और होने दस हज़ार स्टेप पूरे करना चाहते थे”।
फ़िलहाल, विदाई के बाद दुल्हन पैदल दूल्हे के साथ घर जा रही है ताकि उनके आज के दस हज़ार स्टेप पूरे हो जाएं|